Infinix Xpad Review: इंफिनिक्स स्मार्टफोन निर्माण में तो बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ चुकी है लेकिन अब टैबलेट के मामले में भी आगे बढ़ना चाहती है इसलिए यह टैबलेट लांच किया गया है जिसे ऑफिशियल तौर पर 12 अगस्त 2024 में लॉन्च कर दिया गया है और भी जानकारी टैबलेट के बारे में विस्तार पूर्वक प्राप्त करेंगे।

Infinix Xpad का डिजाइन
टैबलेट का डिजाइन तो बिल्कुल अच्छे तरीके से किया गया है जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है क्योंकि बैक में ग्लास मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से टैबलेट बहुत ही ज्यादा खास बन जाता है और इसका बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है और कैमरे का सेटअप एकदम पर्फेक्ट तरीके से किया गया है।
Infinix Xpad का डिस्प्ले
टैबलेट के डिस्प्ले की बात करें तो 11 इंच का टेबलेट का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आईपीएस एलसीडी का डिस्पले पैनल इस्तेमाल किया गया है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 81% का दिया गया है और 90 का रिफ्रेश रेट जिसकी मदद से स्क्रोलिंग और गेमिंग आसान तरीके से होती है और 1200 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।
Infinix Xpad का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और कस्टम यूआई में इंफिनिक्स का खुद का यूआई इस्तेमाल किया गया है और हेलिओ जी 99 दिया गया है जो ठीक-ठाक परफॉर्मेंस करता है और सीपीयू में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.2Ghz दिया गया है और सेकेंडरी क्लॉक 2.0Ghz दिया गया है।
Infinix Xpad का कैमरा
टैबलेट के कैमरे की बात करें तो मुख्य कैमरा सिंगल कैमरे के सेटअप में देखने को मिलता है और इसका पहले कैमरा 8 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का दिया गया है और पहले वाले कमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और दूसरे वाले सेल्फी कैमरे में फुल एचडी का वीडियो रिकॉर्डिंग और 7000 का बैटरी दिया गया है और 18 वाट का फास्ट चार्जर और इसकी कीमत केवल 140 डॉलर है।
Read More:
- Vivo T4x Upcoming Phone Update: दमदार बैटरी और बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ
- Samsung Galaxy Z Fold Special Foldable Smartphone Review: 120000 रुपए में सबसे एडवांस्ड फोल्डेबल फोन
- Samsung Galaxy Tab S6 Lite Tablet Review: 24000 में सबसे अच्छा टैबलेट जानिए खासियत और कीमत
- Motorola Moto E15 Phone Review: 5200 mAh का दमदार बैटरी और फीचर्स की जानकारी
Leave a Reply