Triumph Benneville T100 Bike Review: बेहतरीन क्लासिक बाइक जिसका माइलेज भी ज्यादा और कीमत भी कम

Triumph Benneville T100 Bike Review: यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड जैसी डिजाइन की गई है लेकिन मोटरसाइकिल को पांच कलर में लॉन्च किया गया है और मोटरसाइकिल का पावरफुल इंजन बहुत ही ज्यादा माइलेज जनरेट करता है और 900 सीसी का इंजन दिया गया है और मोटरसाइकिल का माइलेज बहुत ही ज्यादा है।

Triumph Benneville T100 का डिजाइन

Triumph Benneville T100 का डिजाइन बिल्कुल अलग तरीके से किया गया है क्योंकि मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील दिए गए हैं जो मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना देता है और फ्यूल टैंक में जो ग्राफी किए गए हैं बिल्कुल अलग तरीके से किए गए हैं।

Triumph Benneville T100 का पावर और परफॉर्मेंस

900 सीसी के इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा जनरेट पावर करता है जो 64 का पावर जेनरेट करता है और टॉर्क 80 न्यूटन मीटर पर जनरेट करता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर की है और दो सिलेंडर इंजन दिया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है और पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Triumph Benneville T100 का माइलेज

मोटरसाइकिल का माइलेज बिल्कुल अलग तरीके से है क्योंकि यह 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के रूप में मोटरसाइकिल में 14.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जो कि रिजर्व फ्यूल 2 लीटर का है और इस तरह से पूरी तरह पेट्रोल फुल करवा कर 350 किलोमीटर तक जा सकते हैं।

Triumph Benneville T100 का ब्रेक और व्हील और कीमत

ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है और रियर पर प्रेक्टिस दिया गया है और 18 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच के एलॉय व्हील रियल में दिया गया है और बहुत ही अच्छी ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और बैट्री इंडिकेटर दियागया है। डिजिटल फीचर में स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और मोटरसाइकिल ऑन रोड कीमत लगभग 14 लाख रुपए।

Read More:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*